Home News Business

ड्रग्स बेचते महिला गिरफ्तार:21 दिन पहले इसी केस में किया था गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आते ही फिर शुरू किया काम

Banswara
ड्रग्स बेचते महिला गिरफ्तार:21 दिन पहले इसी केस में किया था गिरफ्तार, जमानत पर बाहर आते ही फिर शुरू किया काम
@HelloBanswara - Banswara -

शहर की इंदिरा काॅलाेनी में रात 10:30 बजे नशेड़ियाें काे ड्रग्स सप्लाई कर रही हिस्ट्रीशीटर तबस्सुम उर्फ तब्बू काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माैके से ड्रग्स खरीद रहे भूंगड़ा के जुनैद और कलिंजरा के चौखला क्षेत्र के रहने वाले अमजद काे भी गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर तबस्सुम के पास 9 पुड़िया मिली, इनमें 8 ग्राम 890 मिलीग्राम एमडी एमए (मिथाइलीन डाईऑक्सी मैथेमफेटामाइल) ड्रग्स बरामद हुई। वहीं जुनैद और अमजद के पास 1-1 ग्राम ड्रग्स मिली। बरामद ड्रग्स की बाजार कीमत 50 हजार के करीब आंकी गई है। तबस्सुम काे पुलिस ने इसी महीने में दूसरी बार गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद से अल्फेज और कायनात फरार है। डिप्टी गाेपीचंद मीणा ने बताया कि रात काे राजतालाब थानाधिकरी दिलीपसिंह गश्त पर थे।

इसी बीच डीएसटी प्रभारी एएसआई विवेकभान सिंह काे सूचना मिली कि इंदिरा काॅलाेनी में अवैध तरीके से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। इस पर पुलिस टीम के साथ रेड की। तबस्सुम के पास एमडीएमए ड्रग्स की 9 पुड़िया मिली। जुनैद और अमजद दाेनाें नशेड़ी है। शुरुआती पूछताछ में तबस्सुम ने बताया कि ड्रग्स उसकी हिस्ट्रीशीटर बहन कायनात का मंगेतर अल्फेज ने लाकर दी थी।

शेयर करे

More news

Search
×