नई सरकार में परिषद के 25 करोड़ के विकास कार्यअधर में लटके, सड़कों का निर्माण अधूरा, लोग परेशान
डायलाब रोड पर बन रहे 15 करोड़ के बजट वाले टाउन हॉलका निर्माण करीब 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इसकोलेकर 12 करोड़ रुपए का फंड भी आया, लेकिन अबठेकेदारों के बिल पास नहीं होने के कारण टाउन हॉल का भीकाम लगभग रुक गया है। हाल में पहले हुए बिल पास काकाम पूरा करने के लिए ठेकेदार भी सिर्फ दो मजदूर ही लगा रहेहैं। इसका भी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। कांग्रेस राज मेंप्रशासन शहरों संग अभियान शुरू किया था। यह अभियानमार्च 2024 तक रखा था, इसमें कनवर्जन, पट्टों की फाइलेंपूरी कर कार्य को पूरा किया जा रहा है। सरकार बदलने के बादकन्वर्जन की 150 फाइलों समेत 17/6/99 के तहत 250फाइलें, 69-ए के तहत पट्टों की 300 फाइलें, 90-क के तहत150 व 100 से अधिक अन्य फाइलों का काम रुक गया है।
कांग्रेस सरकार में बांसवाड़ा शहर में 30 किमी सड़क का 10 करोड़ काटेंडर पीडब्ल्यूडी को दिया था। इसका वर्कऑर्डर जारी हुआ तो खांदूकॉलोनी, वार्ड नंबर 59, 19 समेत शहर के कई इलाकों में सड़क निर्माणशुरू कर दिया गया। वहीं सरकार बदलते ही इसका पैसा नहीं आया तोठेकेदारों ने काम रुक गया। इससे सड़कें आधी अधूरी ही पड़ी हैं।
कई काम अधर में लटक गए हैं, सड़कें भी अधूरी पड़ीहैं और टाउन हॉल का काम रुक गया है। ठेकेदारों के बिलपास नहीं होना। कई अभियान को बीच में ही रोक िदया है,इससे तमाम कार्य अधर में लटक गए हैं। अब सरकार केआदेश आने के बाद ही विकास कार्यों के काम को आगेबढ़ाया जा सकेगा।
-जैनेंद्र त्रिवेदी,सभापति, नगर परिषद बांसवाड़ा