Home News Business

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार: न्यूक्लियर पावर प्लांट की बाउंड्री में बकरिया चरा रही थी लड़कियां तब आरोपियों ने की अश्लील हरकत

Banswara
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार: न्यूक्लियर पावर प्लांट की बाउंड्री में बकरिया चरा रही थी लड़कियां तब आरोपियों ने की अश्लील हरकत
@HelloBanswara - Banswara -

बकरियां चरा रही दाे बालिकाओं से छेड़छाड़ करने के प्रकरण में आंबापुरा पुलिस ने आरोपी आड़ीभीत निवासी आरोपी अजेश उर्फ अजय डिंडोर और विमल डिंडोर काे गिरफ्तार किया गया। बाद में काेर्ट में पेश करने पर जेल भेज दिया। थानाधिकारी रामरूप मीना ने बताया कि 14 दिसंबर काे इस संबंध में 15 वर्षीय पीड़िता ने पिता के साथ थाने उपस्थित हाेकर शिकायत दर्ज कराई थी। घटना 13 दिसंबर दोपहर 2 बजे की है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी सहेली के साथ एनपीसीआईएल की खुली बाउंड्री में बकरियां चरा रही थी। तभी अजय उसके अन्य साथी के साथ आया और छेड़छाड़ की। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि अजय ने उसकी सहेली के साथ और उसके साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की।

शेयर करे

More news

Search
×