खमेरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई:चंदन चोरी के मामले में 8 साल से फरारी वंचित इनामी आरोपी डिटेन
खमेरा थाना पुलिस ने चंदन चोरी के मामले मे 8 साल से फरारी वंचित इनामी आरोपी डिटेन किया हे। वाँछीत अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज जिला व्रताअधिकारी महेंद्र कुमार घाटोल के निर्देशानुसार खमेरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र सेन के नेतृत्व मे गठित टीम के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद द्वारा ₹25000 रुपयों का ईनामी अभियुक्त कालूराम पिता सोमनाथ जाट निवासी हरनी महादेव पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा की तलाश कर उक्त अभियुक्त को उदयपुर से डिटेन कर खमेरा थाने लाया गया। उक्त आरोपी पिछले 8 वर्ष से चंदन चोरी के प्रकरणों में फरार चल रहा था।