Home News Business

एंटी एलर्जी की दवा को नशे के लिए बेचा:बांसवाड़ा के 3 मेडिकल स्टोर पर जांच; संचालक को अवैध स्टॉक पर नोटिस

Banswara
एंटी एलर्जी की दवा को नशे के लिए बेचा:बांसवाड़ा के 3 मेडिकल स्टोर पर जांच; संचालक को अवैध स्टॉक पर नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में एंटी एलर्जी दवा को नशे के तौर पर उपयोग करने को लेकर शिकायत मिली। इस पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। गुरुवार को औषधि नियंत्रण अधिकारी के नेतृत्व में शहर के तीन मेडिकल स्टोर पर उक्त दवा के स्टॉक की जांच की गई।

कस्टम चौराहे से इंद्रा कॉलोनी के बीच स्थित इन तीन मेडिकल स्टोर पर औषधि नियंत्रण अधिकारी विशाल जैन ने संचालकों से एंटी एलर्जी दवा की बिक्री की जानकारी मांगी। लेकिन तीनों मेडिकल स्टोर संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तीनों संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

इधर औषधि नियंत्रण अधिकारी विशाल जैन बताया- निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। सीएलजी बैठक में दवा का नशे के रूप में उपयोग करने की शिकायत मिली थी। इसकी बिक्री राजतालाब क्षेत्र के आसपास के मेडिकल स्टोर पर करने की बात सामने आई थी।

शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की गई। इन मेडिकल स्टोर पर एक में फॉर्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला। औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार उक्त दवा की बिक्री डॉक्टर परामर्श पर्ची के बिना नहीं की जा सकती और इसकी बिक्री का रिकॉर्ड रखना भी आवश्यक है।

शेयर करे

More news

Search
×