Home News Business

तलवाड़ा में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी:मालिक ने सुबह उठकर देखा तो पता चला, सदर थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों से रोष

Banswara
तलवाड़ा में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी:मालिक ने सुबह उठकर देखा तो पता चला, सदर थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों से रोष
@HelloBanswara - Banswara -

सदर थाना इलाके के तलवाड़ा कस्बे में इन दिनों रात को लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। जिस पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं दिख रहा। आए दिन हो रही चोरियों से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बुधवार रात को भी चोरों ने सूरजपोल मोहल्ले में हरीश त्रिवेदी के घर के बाहर खड़ी बाइक को चुरा लिया। सुबह उठने पर उन्हें वारदात का पता चला। गौरतलब है सप्ताहभर पहले भी इसी मोहल्ले में चोरों ने सुने मकान के ताले तोड़े थे।

वारदातें बढ़ने के पीछे कस्बे में पुलिस की नफरी कम होना है। महज दो पुलिसकर्मी के भरोसे 17000 आबादी का जिम्मा है। कई बार उच्चाधिकारियों को गश्त बढ़ाने और पुलिसकर्मी की संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने सूचित किया लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।

कस्बे में एक वर्ष पहले सीसीटीवी कैमरे की कवायद तो हुई लेकिन बाद में यह योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई। पूरे कस्बे में कैमरे के लिए केबल लाइन बिछी हुई है लेकिन कैमरे नहीं लग सके हैं। लोगों का आक्रोश इस बात का भी है कि वारदात होने के बाद भी एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया जा रहा है। कई पुरानी वारदातें खुली नहीं है। इधर साल का अंत होने से पुलिस भी कई चोरी की घटनाओं पर FIR दर्ज नहीं कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×