जिले में जहर पीने से दो महिलाओं की मौत

बांसवाड़ा| जिले में दो अलग-अलग घटनाक्रमों में जहर पीने से दो महिलाओं की मौत हो गई। एक घटनाक्रम मंे खमेरा के कानड़ा गांव की संगीता बडेरी ने खेत में डालने की रसायन पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान संगीता ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घटनाक्रम में चिड़ियावासा निवासी कल्पना यादव की जहर पीने से इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही घटनाक्रमों की वजह फिलहाल साफ नहीं है। पुलिस ने मर्ग दर कर जांच शुरू कर दी है।
