बांसवाड़ा| कुवैत से बांसवाड़ा शहर की एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है। पता चलने पर पीड़िता के परिवार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो उदयपुर रोड िस्थत एक होटल में बनाया गया है और विदेशी नेटवर्क के जरिए इसे फैलाया गया है। इसकी पुष्टि पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट से जांच करवाकर की।
कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल मीणा का कहना है कि बिना सहमति किसी का भी वीडियो वायरल करना आईटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध है और इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है। पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।