गौ तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन:तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा में 13 अप्रैल को बैलों की तस्करी के मामले में साधु संत, गौ भक्त के साथ-साथ बीजेपी, कांग्रेस, बीएपी पार्टी के लोग साथ मिलकर विरोध में उतर आए है। वे गौ तस्करों पर उचित कार्यवाही की मांग करने के लिए शहर के कुशलबाग मैदान में एकत्रित हुए।
यहां बांसवाडा जिला गौ सेवा संघ के बैनर तले कथावाचक श्रद्धा गोपाल सरस्वती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव को ज्ञापन दिया गया। इसमें गोवंश से भरे 52 ट्रक अवैध परिवहन करने वाले चालकों व ट्रक मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान कुशलबाग मैदान में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें संत रामस्वरूप महाराज, संत रघुवीरदास, संत प्रकाशनाथ, आशापुरी महाराज आदि सहित गोभक्त उपस्थित थे।
इसके बाद वहां से हनुमान चालीसा का पाठ कर और गौ माता के जयकारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुचे। जहां पर भक्तों ने गौ माता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी, गौ हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उसके बाद गोभक्तो ने हनुमान चालीसा की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को 52 वाहनों में 350 से अधिक गौ वंश नागौर से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। तभी बांसवाडा में गौ सेवकों ने वाहनों को रोका तो पुलिस ने विरोध किया था।
मामले में गौ भक्तों ने कहा कि FIR दर्ज कर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध उचित धारा लगाकर कठोर कानूनी कार्यवाही करने, बांसवाड़ा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर विभागीय एवं दंडात्मक कार्यवाही की मांग की। राज्य स्तर पर एक विशेष जांच समिति गठित कर पूरे पशु तस्करी गिरोह की गहन जांच की जाने की मांग की।
उप जिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया ने कहा पक्ष-विपक्ष को एक होकर गौ हत्या के मामले में आवाज उठानी होगी, बांसवाडा धरती पवित्र धरती है, जहां से गौ माता को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
