छाछ खरीद रहे अधिवक्ता को घेरकर धमकाने का आरोप, हंगामा किया

छाछ खरीदी करने के दौरान हुए हंगामे के बाद कोतवाली पहुंचे लोग। बांसवाड़ा| शहर के होलीचौक पृथ्वीगंज निवासी अधिवक्ता सुमीत पटेल ने शनिवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि दोपहर में वह अपनी बाइक लेकर नई आबादी गोल चौराहे के पास हुस्सैनी डिपाटमेंटल स्टोर गए। जहां छाछ की बोतल लेकर काउंटर पर आए। दुकान मालिक को 100 रुपए का नोट दिया।
उन्होंने 70 रुपए वापस दिए। आरोप है कि अधिवक्ता सुमीत ने जब दुकानदार से इसका बिल मांगा और दुकानदार बिल देने लगा, इतने में वहां कुछ लोग आ गए और बोले कि सुमीत को सामान मत देना। उन्होंने सुमीत को दुकान से बाहर जाने के लिए कहा। सुमीत दुकान से बाहर आ गए और अपनी बाइक पर बैठे तो उन्होंने घेर लिया। इसी बीच 50 से 80 लोग इकट्ठा हो गए। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उन्होंने परिवादी को बंदी बना लिया। सुमीत ने पुलिस कंट्रोल रूप में कॉल किया तो थोड़ी में पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही भीड़ उग्र हो गई। परिवादी को थाने ले गई।
थोड़ी देर में पुलिस का बड़ा वाहन आया और वह परिवादी को थाने ले गई। बाद में बड़ी संख्या में लोग भी थाने पहुंचे और परिवादी को लेकर पुलिस के सामने आक्रोश जताया। परिवादी अधिवक्ता की ओर से हुसैन टाटी, सैफुद्दीन टाटी, हुजैफा बारिवाला नुर्रुदीन तलवाड़ा और 50 से 80 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि अधिवक्ता सुमीत की ओर से परिवाद दिया गया है। दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग कोतवाली आए थे, हालांकि देरशाम तक उनकी ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
