शहर में पति की मौत के डेढ़ माह बाद पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बांसवाड़ा| शहर के जयपुर रोड स्थित बालाजी ग्रीन सिटी में 23 वर्षीय एक महिला ने रविवार शाम को अपने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि महिला का नाम नेहा पत्नी प्रतीक पंड्या है। वर्ष 2019 में महिला की शादी हुई थी। डेढ़ माह पहले की उसके पति की मौत हो गई। संभवत: पति के वियोग में महिला ने आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमजी अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द करेंगे।
