Home News Business

डमी अभ्यर्थी मामले में 2 शिक्षक और एक एजेंट गिरफ्तार‎:3-3 लाख में किया था सौदा, दस्तावेजों में फोटो और साइन अलग-अलग मिले

Banswara
डमी अभ्यर्थी मामले में 2 शिक्षक और एक एजेंट गिरफ्तार‎:3-3 लाख में किया था सौदा, दस्तावेजों में फोटो और साइन अलग-अलग मिले
@HelloBanswara - Banswara -

‎बांसवाड़ा जिले में रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर ‎‎सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में‎ दो और आरोपी पकड़े हैं।

सज्जनगढ़ ‎‎थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में ‎‎आरोपी शिक्षक सज्जनगढ़ के संदलाई बड़ी‎ निवासी ललित कुमार गरासिया, डूंगरी पाड़ा ‎निवासी अमर सिंह डांगी और कुशलगढ़ के‎ खतेलासात मगरदा क्षेत्र के रहने वाले एजेंट ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎मुकेश पणदा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी शिक्षकों ने रीट भर्ती परीक्षा 2015 व 2017 में आवेदन पत्रों में अन्य डमी अभ्यर्थी के फोटो लगाकर डमी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलवाई थी। जिससे परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्ष 2017 व‎ 2018 तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती रीट के प्रमाण‎पत्र लगाकर तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर ‎पदस्थापन लिया। जांच के दौरान इन ‎अभ्यर्थियों के मूल पत्रावलियों की छानबीन की तो पता चला कि आवेदन पत्रों पर लगी फोटो व ‎हस्ताक्षर प्रथम दृष्टया अलग-अलग पाए गए। ‎वहीं, एजेंट मुकेश ने दोनों आरोपी शिक्षकों से‎ 3-3 लाख के बदले डमी अभ्यर्थियों का ‎बंदोबस्त किया था।

शेयर करे

More news

Search
×