पेपर लीक प्रकरण में 2 वनरक्षक, 1अभ्यर्थी और दलाल गिरफ्तार:वनरक्षक भर्ती 2022 के मामले में एसओजी की कार्रवाई
वनरक्षक भर्ती-2022 के पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने सोमवार को दलाल समेत 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया। 3 दिन पहले पहुंची टीम ने वनरक्षकों के दस्तावेजों से लेकर जांच की। टीम ने अभ्यर्थी सेमुअल, प्रताप, सूर्यकांता और उसके दलाल पति फिरोज खान को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने शहर में दलालों के जरिए एक डमी सेंटर पर जाकर लीक पेपर रटे और फिर परीक्षा दी। इनमें से सूर्यकांता और सेमुअल वनरक्षक भी बन गए। जबकि प्रताप लिखित परीक्षा में तो पास हो गया। लेकिन फिजिकल से पहले ट्रेनिंग के लिए सीकर चला गया। वहां फौजियों से प्रशिक्षण लिया, लेकिन इस दौरान उसका कंधा उतर गया और वह फिजिकल परीक्षा से बाहर हो गया।
मामले की जांच एसओजी के एएसपी भंवानी शंकर और डिप्टी बाबूलाल मोरारिया कर रहे हैं। टीम ने कस्टम चौराहा स्थित वन विभाग के कार्यालय में भी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के अलावा बातचीत भी की। अब तक इस प्रकरण में 15 गिरफ्तारियां हो चुकी है। इनमें 6 एजेंट और 4 दंपती शामिल है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर बाहरी एजेंटों ने अभ्यर्थियों को मोबाइल पर लाकर दिखाया था। जानकारी के अनुसार- 4 से 5 बाहरी एजेंट थे जो स्थानीय दलालों के संपर्क में थे। इन दलालों के तार रीट भर्ती परीक्षा में डमी केंडिडेट बैठाने और वनरक्षक भर्ती परीक्षा दोनों से जुड़े हुए हैं।
परीक्षा से पहले मोबाइल पर पेपर मिलने से अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने में आसानी रही। खबर यह भी है कि यह पेपर परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही खुद एजेंटों को मिले थे। जिससे स्थानीय दलालों के जरिए अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर जल्दी में प्रश्नपत्र बताए गए। पुलिस जांच में कुछ अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। मामला पेपर लीक से जुड़ा होने पर बाद में इसे एसओजी को स्थानांतरित कर दिया गया। जिसके बाद 15 के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि 12 अभ्यर्थी संदेह के घेरे में थे।