नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी , पुतला फूंका
बांसवाड़ा| शहर के बीचों-बीच स्थित पुरानी सब्जी मंडी राम भरोसे है। क्रांतिकारी तरुण मंच के महासचिव अशोक मदहोश ने बताया कि इस मंडी में एक दो सब्जी विक्रेता ही दुकान लगाते हैं। सब्जी मंडी खाली पड़ी रहती है। ऐसे में यहां असामाजिक तत्व बैठकर गांजा और शराब पीते हैं और फिर उत्पात मचाते हैं। मंडी के सामने बना सुलभ शौचालय गंदगी से अटा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने परेशान होकर नगर परिषद , पूर्व सभापति के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका।