बांसवाड़ा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार:लाठी-डंडों से युवक पर किए थे ताबड़तोड़ वार, फरार आरोपियों के लिए पुलिस ने घोषित किया था इनाम

बांसवाड़ा में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रास्ते में एक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया था, जिसमें घायल युवक की मौत हो गई। घटना के बाद फरार हुए आरोपियों के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा भी की थी।
पुलिस के अनुसार- गत 19 जनवरी को प्रार्थी नानुलाल पुत्र कालिया ताबियार निवासी बोरीयापाडा ने अरथूना थाने में रिपोर्ट दी कि 18 जनवरी को उसके दो बेटे सुभाष एवं सुनिल बांसवाड़ा कोर्ट में हत्या के एक केस में पेशी पर आए थे। पेशी करने के बाद वह दोनों बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। दोनों बेटे अरथुना पहुंचे तो रास्ते में उनके साथी महेन्द्र ताबियार, ललित ताबियार, नरेश ताबियार, महेश गरासीया, गोविन्द ताबियार और पंकज ताबियार मिले व सभी अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर अरथुना से केसरपुरा की ओर रवाना हुए।
शाम को करीब 7 बजे के रास्ते में झालुपाड़ा में विनोद की दुकान पर सभी सिगरेट पीने के लिए रूके और सिगरेट पीकर जैसे ही रवाना होने लगे तो वहां पास में खड़े मुकेश पुत्र लालचंद, बापुलाल पुत्र लालचंद ताबियार एवं उनके मोहल्ले के प्रवीण, अमृत और पोपट वगैरह जो हाथो में लठ व धारिया लिए हुए थे।
उन्होंने आते ही प्रार्थी के दोनों बेटे सुभाष व सुनील पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रार्थी का पुत्र सुनील मौके से जान बचाकर भागा। साथ वाले दोस्त भी भाग गए। सुभाष वहां अकेला रह गया। जिसके साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।
हत्या का केस दर्ज होने के बाद जांच शुरू की तो आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने टीम बनाई और इनाम की घोषणा की। आरोपियों के गुजरात फरार हो जाने की संभावना को देखते हुए तलाश तेज कर दी। मंगलवार को फरार आरोपी प्रवीण उर्फ अश्वीन पुत्र चेतनलाल ताबियार निवासी झालुपाडा, मुकेश पुत्र लालचंद ताबियार झालुपाडा, शान्तिलाल उर्फ पोपट पुत्र हाजु ताबियार झालुपाडा को गिरफतार किया।
