लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार:खमेरा में दुकार में खड़ी महिला के गले पर झपटा मारकर चैन तोड़ी और बाइक पर फरार हो गए थे बदमाश
खमेरा थाना पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले के खमेरा थाने में गत 17 जनवरी को प्रार्थी जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र म्याचन्द जैन निवासी डुगरीपाडा रिपोर्ट दी थी कि 9 जनवरी को को दोपहर करीब 2.50 मिनट पर वो अपनी दुकान में बैठा था उसकी पत्नी संगीता दुकान के बहार बैठी थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर आए। बाइक पर एक व्यक्ति बैठा रहा और दूसरा व्यक्ति दुकान में आया। उसने विमल व सिगरेट लिए एव बहार निकलते वक्त पत्नी संगीता के पीछे खड़ा रह कर चैन को झप्पटा मारकर भाग निकला। तत्काल बाईक पर बैठ कर चला गया। प्रार्थी ने तुरंत ही बाहर आकर पीछा किया। लेकिन अज्ञात व्यक्ति तेज रफतार से भाग निकले दोनों व्यक्ति डुंगरिया की तरफ भाग गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की। जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटर साईकिल आर जे 03 एल एस 4420 की तलाश कर जब्त की गई। इस केस में सुनिल पुत्र विरमल निनामा निवासी टामटिया थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ की तलाश कर पूछताछ की गई। आरोपी सुनिल को बार्पदा गिरफतार किया।