विधायक ने ठेकेदार पर लगाया अवैध खुदाई का आरोप:अपर हाई लेवल केनाल का काम रुकवाया, पुलिस बोली- उचित मुआवजा दिलवाएंगे
गांगड़तलाई ब्लॉक के ग्राम पंचायत झेर लंकाई में अपर हाई लेवल केनाल में ठेकेदार की ओर से खुदाई का काम शुरू करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने ठेकेदार प्रवीण चौधरी पर अवैध तरीके से खुदाई काम करने का आरोप लगाते हुए विधायक जयकृष्ण पटेल से शिकायत की। इस पर विधायक पटेल मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से कामकाज संबंधित जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की बात को सुना।
विधायक ने नायब तहसीलदार को कॉल कर मौके पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन नायब तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर विधायक ने जिला कलेक्टर से कॉल पर बात कर काम रुकवाया। अपर हाई लेवल केनाल के एईएन को भी मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जमीन का मुआवजा नहीं मिलने तक काम को चालू नहीं करने की मांग की। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल का कहना है- अपर हाई लेवल केनाल का मुद्दा साधारण सभा में भी उठाया था। ग्रामीणों ने मुझे फोन किया तो मौके पर में पहुंचा जहां खुदाई का काम चल रहा था। किसानों की मांग के हिसाब से मुआवजा नहीं दिया है और फसल का भी नुकसान कर दिया है। तहसीलदार को भी बुलाया मगर मौके पर नहीं आए। इसके बाद एसपी व कलेक्टर को कॉल किया। तब पुलिस जाप्ता आया और काम को रुकवाया। किसानों को पूरा मुआवजा मिलने के बाद ही काम शुरू करने देंगे।
सल्लोपाट थाना अधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि जो जमीन विवाद वाली है, उसमें 11 लोगों का हिस्सा है और सभी को मुआवजा मिल रहा है। मगर एक व्यक्ति का नुकसान ज्यादा हो रहा है। उस व्यक्ति के नाम पर जो जमीन है, उसका मोशन खोलकर उसे पूरी राशि दिलाई जाएगी।