Home News Business

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी प्रकरण, पालोदा बीट प्रभारी कैलाशचंद्र लापरवाही पर निलंबित

Banswara
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी प्रकरण, पालोदा बीट प्रभारी कैलाशचंद्र लापरवाही पर निलंबित
@HelloBanswara - Banswara -

लोहारिया क्षेत्र में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस क्षेत्र में साइबर ठगों के सक्रिय होने से रोकने में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने पालोदा के बीट प्रभारी कांस्टेबल कैलाशचंद्र की लापरवाही मानते हुए उसे रविवार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि ठगी के आरोपी नयन पाटीदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जांच में कई सुराग हाथ लगे थे।

जिसमें आरोपी ने ठगी के रुपयों से एक ट्रैक्टर भी खरीदा था। आरोपी नयन पाटीदार को बैंक अकाउंट, सिम कार्ड उपलब्ध करवाने और साइबर अपराध में लिप्त उसके 6 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था। बीट कांस्टेबल को अपने क्षेत्र में पूरी निगरानी रखनी होती है। आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को बीट कांस्टेबल ने नजरअंदाज किया था। जिसकी वजह से आरोपियों ने साइबर क्राइम किया था। गौरतलब है कि शनिवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार है।

शेयर करे

More news

Search
×