Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| जनजाति एकलव्य खेल छात्रावास लोधा और राजकीय जनजाति बालक छात्रावास कूपड़ा में तहसीलदार बांसवाड़ा हरिनारायण सोनी और नायब तहसीलदार जसकिरण हुवोर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खेल छात्रावास में कमियां पाए जाने पर फटकारते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही खेल संसाधन के अभाव की शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।