रात डीजे से परेशान छात्र बोले-हम फेल हो जाएंगे, नियम : रात 10 से सुबह 6 बजे तक डीजे पर पाबंदी

अभी शिक्षक भर्ती, बोर्ड सहित कई परीक्षाओं की तैयारी इन दिनों देररात तक डीजे बजने से परेशान हैं। शहर में रात 2 बजे तक डीजे बजे रहे हैं, लेकिन पुलिस न तो बंद करा रही है हैन वाई कर रही है। परेशान कुछ स्टूडेंट भास्कर ऑफिस पहुंचे और पीड़ा बताते हुए बोले कि इसी तरह से डीजे बजते रहे और कोई कार्रवाई न तो हम फेल हो जाएंगे। नियमों के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाने पर पाबंदी है। पुलिस भी इन नियमों को दरकिनार कर रही है। ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) कानून-2000 के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में कह चुका है कि संविधान के अनुच्छेद 21 में जीने के अधिकार के तहत ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार भी आता है। अब कोर्ट की इस गाईडलाइन के साथ ही विनियमन और नियंत्रण कानून की धज्जियां रोजाना सड़कों पर उड़ाई जा रही हैं। गौरतलब बात है कि चौराहों और सड़को पर तेज आबाज में डीजे और बैंड बजते हुए निकलते हैं। इसके बाद भी को बंद कराने की जहमत नहीं उठाई जाती। इसका सबसे ज्यादा असर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों पर पड़ रहा है।
