Home News Business

हीराबाग कॉलोनी में पांच दिन से बदबूदार मटमैले पानी की सप्लाई

Banswara
हीराबाग कॉलोनी में पांच दिन से बदबूदार मटमैले पानी की सप्लाई
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| हीरा बाग कॉलोनी में रविवार को एक घर की बोरिंग से पानी भरते हुए आसपड़ौस के लोग। बांसवाड़ा। शहर में पीएचईडी की पेयजल वितरण व्यवस्था गड़बड़ा चुकी है। पीएचईडी अधिकारियों के दावे के विपरीत घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। रविवार को हीराबाग कॉलोनी के कई घरों से भास्कर को शिकायत मिली कि कॉलोनी के कई घरों में पिछले पांच दिन से नलों में पानी नहीं आया है।

लोगों द्वारा बोरिंग वाले घरों से पानी लेकर व्यवस्था की जा रही है। कॉलोनी के मकान नंबर 8 निवासी देवीशंकर शर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में आरयूआईडीपी ने नई पाइप लाइन डाली है, इसमें अभी पेयजल सप्लाई चालू नहीं हुई है। पीएचईडी की पुरानी पाइप लाइन में पिछले 5 दिन से पानी नहीं आ रहा है। सप्लाई बंद होने से पूरी कॉलोनी को पीने के पानी की भारी दिक्कत आ रही है। इधर, जब भास्कर ने पीएचईडी के शहर एईएन शंकरलाल मीणा ने बात की तो बताया कि शहर में माही बांध से सप्लाई है और पानी की कोई कमी नहीं हैं। समूचे शहर में करीब 13 हजार नल कनेक्शन है, 16 एमएलडी पानी की डिमांड है।

प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 135 लीटर पानी के हिसाब से सप्लाई की जा रही है। जल वितरण व्यवस्था के तहत शहर को 36 जोन में विभाजित कर प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटा पानी दिया जाता है। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब पीएचईडी के पास भरपूर पानी है तो लोगों के घरों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा है? शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे लोगों को पीने और घरेलू उपयोग में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि पानी में कचरा और बदबू साफ महसूस हो रही है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। लोगों ने नगर परिषद से शिकायत की, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। स्थानीय निवासी पवन सोनी व अन्य लोगों ने सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×