जानामेड़ी में चोरी की घटना में फरार आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

बांसवाड़ा| सदर थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना अधिकारी बुधराम विश्नोई ने बताया कि पांच साल पहले जानामेड़ी के घर में दो लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एक आरोपी पूर्व में पकड़ लिया था लेकिन दूसरा आरोपी सुनील निनामा लगातार फरार चल रहा था। गत रोज मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी तेजपुर गांव में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
