Home News Business

घूसखोर विधायक ने पूर्व-मंत्री के क्षेत्र की जानकारी भी मांगी:20 लाख लेकर भागने वाले के गांव का पूछा प्रश्न; बीएपी MLA के कई सवालों पर संदेह

Banswara
घूसखोर विधायक ने पूर्व-मंत्री के क्षेत्र की जानकारी भी मांगी:20 लाख लेकर भागने वाले के गांव का पूछा प्रश्न; बीएपी MLA के कई सवालों पर संदेह
@HelloBanswara - Banswara -

20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार बागीदौरा से बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल खुद के विधानसभा क्षेत्र से 600 किलोमीटर दूर सोप स्टोन का खनन करने वाली टालकोस इंडिया एलएलपी कंपनी से सवाल वापस लेने के लिए घूस मांग रहे थे।

हालांकि ये इकलौता मामला नहीं था, जब उन्होंने अपनी विधानसभा से बाहर या इतनी दूर की विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा सवाल लगाया था। पटेल पहले भी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर खनन कर रही छोटी-बड़ी कंपनियों को लेकर सवाल लगाते आ रहे थे। उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक कंपनी को लेकर भी सवाल लगाए थे।

यह भी पता चला है कि विधायक जयकृष्ण ने रिश्वत के पैसे जिस रोहित मीणा उर्फ रोहिताश महर को सौंप दिए थे, उसके गांव जगजीवनपुर, वैर में खनन से जुड़ा एक सवाल भी लगाया था।

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को उनके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को उनके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

करौली की सपोटरा विधानसभा से जुड़े सवाल पूछे करौली जिले की सपोटरा विधानसभा बागीदौरा से करीब 600 किमी दूर है। इसके बावजूद विधायक पटेल यहां पंचायत कार्यों में मेटेरियल सप्लाई करने वाली फर्मों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने 18 जुलाई 2024 को विधानसभा में 6643 नंबर का तारांकित सवाल लगाया और ये जानकारियां मांगी ....

  1. सपोटरा की पंचायत समितियों की किस-किस ग्राम पंचायत में गौरव और मीरा एंटरप्राइजेज को साल 2019 से लेकर 2023 तक मेटेरियल सप्‍लाई करने का ठेका मिला? प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में कितनी राशि का क्‍या-क्या मेटेरियल सप्‍लाई किया था?
  2. सप्‍लाई मेटेरियल किन-किन फर्मों/कंपनियों से क्रय किया और इसके लिए कितना जीएसटी भुगतान किया गया?
  3. सामान की सप्‍लाई के लिए उक्‍त फर्मों को टेंडर की दर क्‍या थी और बिल का भुगतान किस दर पर हुआ?
  4. कौन-कौनसी ग्राम पंचायत में उक्‍त फर्मों को मे‍टेरियल सप्‍लाई का टेंडर मिला था? टेंडर प्रक्रियाओं में कितनी फर्मों ने भाग लिया?

(हालांकि अभी तक उन्हें सवाल का जवाब और मांगी गई जानकारियां नहीं दी गई।)

2019 से 2023 की जानकारियों से जुड़ा था सवाल सपोटरा को लेकर विधायक पटेल ने जो सवाल लगाया, वह 2019 से लेकर साल 2023 तक की जानकारियों से जुड़ा हुआ था। तब यहां सपोटरा से कांग्रेस के रमेश मीना विधायक थे, जो राजस्थान सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री भी थे। अभी यहां से बीजेपी के हंसराज मीणा विधायक है।

हमने पहले पूर्व मंत्री रमेश मीना से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि एक विधायक को राजस्थान में कहीं का भी सवाल लगाने का अधिकार है। अब यहां उनसे किसने और क्यों सवाल लगवाया था, ये तो वो खुद ही बता सकते हैं। वहीं विभाग ने उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी, ये विभाग ही बता सकता है।

इसके बाद हमने वर्तमान में यहां से BJP विधायक हंसराज मीणा से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन उनसे हमारा संपर्क नहीं हो पाया। विधायक के स्टाफ ने हमें बताया कि वो फिलहाल बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप में गुजरात है।

विधायक के रिश्वत में लिए 20 लाख रुपए एसीबी की टीम ने बरामद कर लिए हैं।
विधायक के रिश्वत में लिए 20 लाख रुपए एसीबी की टीम ने बरामद कर लिए हैं।

पर्यावरण विभाग से भी मांगी जानकारी

बीएपी विधायक पटेल ने 8 जुलाई 2024 को विधानसभा में 5615 नंबर का तारांकित सवाल लगाकर पर्यावरण विभाग से ये जानकारियां मांगी थी...

  1. बांसवाड़ा के खनन क्षेत्रों में पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
  2. क्‍या खनन क्षेत्रों में खदानों की ओर से हर साल ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेने का प्रावधान है? यदि हां, तो किन-किन खदान के मालिकों की ओर से नियमानुसार ग्राम पंचायतों से स्वीकृतियां ली गई?
  3. क्‍या यह सही है कि खनन क्षेत्रों के आस-पास अत्यधिक संख्या में पाउडर प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे आस-पास की कृषि भूमि प्लांट से निकलने वाले पाउडर से बंजर होती जा रही है?
  4. क्‍या सरकार की ओर से उपरोक्त कार्य करने के लिए मार्गदर्शिका जारी की गई है? यदि नहीं तो सरकार कब-तक मार्गदर्शिका जारी करने का विचार रखती है?

(इन चारों बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी दे दी गई थी)

खान विभाग से ये सवाल पूछे

विधायक पटेल ने 10 जुलाई 2024 को विधानसभा में 5885 नंबर का तारांकित सवाल लगा खान विभाग से ये जानकारियां मांगी थी...

  1. प्रदेश के टीएसपी क्षेत्र में खनन पट्टे आवंटित करने के क्‍या-क्‍या नियम है? टीएसपी क्षेत्र में खनन पट्टे आवंटित करने के लिए किस-किस विभाग से अनुमति लेने की आवश्‍यकता है?
  2. क्‍या टीएसपी क्षेत्र में खनन पट्टे के आवंटन से पहले संबंधित ग्राम सभा की अनुमति आवश्‍यक है? यदि हां, तो अब तक बांसवाड़ा जिले में आवंटित/संचालित सभी खनन पट्टों के लिए जरूरी ग्राम सभा की अनुमतियों की प्रति सदन की मेज पर रखें।
  3. बांसवाड़ा जिले की प्रत्‍येक त‍हसील में वर्तमान में कितनी-कितनी खानें संचालित हैं? 2006 के बाद जिले में आवंटित प्रत्‍येक खनन के आवंटन से पूर्व सभी खनन ब्‍लॉक से संबंधित Public Consultation की रिपोर्ट की प्रति सदन की मेज पर रखें।
  4. जिले में खनन आवंटन की भूमि का वन भूमि, नदी, डेम और रिहायशी इलाकों से कितनी दूरी पर होना जरूरी है? क्‍या वर्तमान में संचालित सभी खनन ब्‍लॉक इन मापदंडों को पूरा करते हैं? यदि नहीं, तो सरकार ने इस पर क्‍या कार्यवाही की है?
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×