Home News Business

तेज आवाज में डीजे बजाते मॉडिफाइड पिकअप जब्त

Banswara
तेज आवाज में डीजे बजाते मॉडिफाइड पिकअप जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

सदर थाना पुलिस ने तेज आवाज में मॉडिफाइड डीजे बजाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है। थाना अधिकारी बुधराम विश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि मकोड़िया और गारिया इलाके में डीजे साउंड सिस्टम तेज आवाज में बज रहा है।

इससे पढ़ने वाले बच्चों, वृद्धजनों और परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मॉडिफाइड पिकअप को जब्त कर लिया। इसमें 8 बड़े स्पीकर, 1 जनरेटर, 2 एम्प्लीफायर, 1 क्रॉस वायर और 1 साउंड मिक्सर लगे है। पिकअप चालक हेमेन्द्र परमार, निवासी बारी सियातलाई और डीजे बुकिंगकर्ता सुनील चरपोटा, निवासी गारिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इधर, शादियों का सीजन होने के कारण इन दिनों डीजे वाहन ज्यादा घूम रहे हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×