तबादले: तीन सीआई जिले से बाहर, डूंगरपुर एसपी रावत को पाली लगाया

बांसवाड़ा | सोमवार देररात 56 आईपीएस के तबादले किए गए। बांसवाड़ा सर्किल के सहायक पुलिस अधीक्षक राजऋषि राज वर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर पुलिस आयुक्तालय में लगाया है। वहीं कांकरी डूंगरी उपद्रव के बाद लगे एसपी कालूराम रावत को हटाकर पाली भेज दिया है। उनके स्थान पर सुधीर जोशी को लगाया है। वहीं तीन सीआई का जिले से बाहर तबादला कर दिया। सदर सीआई रोहित कुमार को प्रतापगढ़, गोपाललाल को उदयपुर, भरत सिंह को राजसमंद भेजा गया है। सीआई आदर्श कुमार को उदयपुर से बांसवाड़ा लगाया है।