कावड़ यात्री पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

बांसवाड़ा| बेणेश्वर से जल लेकर मदारेश्वर महादेव मंदिर आ रहे टामटिया के बबलू पर रविवार रात को बड़लिया गांव के पास कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया। घायल कावड़यात्री बबलू को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मोटागांव थाना पुलिस पहुंची और हमले के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।