Home News Business

13 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, माध्यमिक ऑफिस में अब 2 एडीईओ, दलसिंह को प्राथमिक शाखा में भेजा

Banswara
13 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, माध्यमिक ऑफिस में अब 2 एडीईओ, दलसिंह को प्राथमिक शाखा में भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

राज्य सरकार ने रविवार को शिक्षा विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए जिले में 13 अधिकारियों के तबादले किए। इनमें प्रधानाचार्य, बीईईओ और एडीईओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं। अब दलसिंह आमलियार को माध्यमिक से प्राथमिक शिक्षा में एडीईओ की जिम्मेदारी दी है, जबकि माध्यमिक कार्यालय में इनकी जगह सज्जनगढ़ के महूड़ी स्कूल के गौतम लाल कटारा और तलवाड़ा बोरवट स्कूल के विमल कुमार चौबीसा एडीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा हितेश चंद्र स्वर्णकार को बीईईओ अतिरिक्त से प्रथम, जमना लाल खराड़ी को गनोड़ा के बस्सी आड़ा से बीईईओ तलवाड़ा, विनोद कुमार पटेल को सज्जनगढ़ स्कूल से बीईईओ सज्जनगढ़, लक्ष्मण सिंह मईड़ा को छोटी सरवन के डेरी से हटाकर बीईईओ छोटी सरवन, विक्रम सिंह चंद्रावत को घाटोल से हटाकर बीईईओ घाटोल, भूपेंद्र कुमार डिंडोर को बीईईओ तलवाड़ा से हटाकर टामटिया (आनंदपुरी) प्रधानाचार्य, अमरचंद बंकर को कोटा से बीईईओ आनंदपुरी, हर्षित चौबीसा को डूंगरपुर से काकनवानी (बांसवाड़ा) प्रधानाचार्य, एपीओ नरेश कुमार को बीकानेर से बांसवाड़ा के शेरगढ़ स्कूल में प्रधानाचार्य और अनिल कुमार गुप्ता को नागदा बड़ी कुशलगढ़ से बारां जिले के किशनगंज में बीईईओ के पद पर भेजा है।

शेयर करे

More news

Search
×