Home News Business

शादी कर 15 दिन साथ रही, 4 लाख के गहने लेकर फरार

Banswara
शादी कर 15 दिन साथ रही, 4 लाख के गहने लेकर फरार
@HelloBanswara - Banswara -

इंदौर की 20 साल की सलोनी सोलंकी ने घाटोल के भुवनेश जैन के साथ 500 रुपए के स्टांप पर 3 लाख 70 हजार रुपए लेकर शादी की। 15 दिन भुवनेश के साथ घर में दुल्हन बनकर रही। उसके बाद पिताजी के बीमार होने का बहाना कर 87 हजार रुपए लेकर इंदौर चली गई। करीब एक माह तक कभी पिताजी की तबीयत का बहाना तो कभी कल आती हूं... कहकर आने में टालमटोल करती रही। पति भुवनेश को शक हुआ तो उसके बारे में खोजबीन की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस सलोनी ने खुद को कुंवारी बताकर भुवनेश के साथ शादी की थी, वह उससे पहले दो शादियां कर चुकी हैं। तीसरी शादी उसके साथ की। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये निकली कि बांसवाड़ा से जाने के बाद एक माह में ही उसने 6 अन्य युवकों को भी जाल में फंसाकर शादियां कर ली।

10वीं शादी गत 1 अगस्त को महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में करने से पहले पुलिस की पकड़ में आई। भुवनेश ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर लुटेरी दुल्हन और दलाल सरिता जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भुवनेश ने बताया कि सलोनी की खोजबीन के दौरान उसे उसके द्वारा महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में किसी व्यक्ति से चौथी शादी करने की जानकारी मिली तो उसने उस युवक से संपर्क करके सलोनी की हकीकत बताई। उसने सलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने सलोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके द्वारा अब तक 9 शादियां करना और 10वीं शादी पर पकड़े जाने का खुलासा किया। भुवनेश ने सलोनी से शादी करने से पहले उसके लिए महंगी साड़ियां, एक सोने की चैन, एक चांदी की चैन, एक सोने का पेंडल, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, चांदी की पायजेब, चांदी का जूड़ा व वीवो कंपनी का मोबाइल, बीट कंपनी के ईयरबड्स दिलाया था।

इस पर करीब 4 लाख रुपए का खर्च हुआ था। ये सभी सामान सलोनी अपने साथ ले गई थी। भुवनेश जैन ने बताया कि इंदौर की दलाल सरिता जैन किसी रिश्तेदार के मार्फत करीब तीन माह पूर्व उसके संपर्क में आई थी। सरिता ने उसे रिश्तेदारी में सलोनी नाम की लड़की का फोटो दिखाकर उससे शादी कराने का झांसा दिया। बात तय होने पर 20 मई को सरिता अपने साथ सलोनी को लेकर घाटोल आई। सलोनी और उसके पिता का आधार कार्ड दिखाया। 11 जून को 500 रुपए के स्टांप पर शादी का इकरारनामा हुआ। शादी की सभी रस्में घाटोल में ही हुईं। विवाह के खर्च के लिए उधार के तौर पर दलाल सरिता ने भुवनेश से 3 लाख नकद और 70 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। विवाह के दिन दलाल सरिता ने दुल्हन सलोनी के परिजनों को इंदौर से घाटोल लाने के लिए गाड़ी भाड़ा के 15 हजार रुपए लिए। शादी के 15 दिन बाद 26 जून को सलोनी ने पिता सुरेश सोलंकी के अचानक बीमार होने का बहाना कर इंदौर जाने के लिए 50 हजार रुपए लिए।

प्रार्थी सलोनी को लेकर इंदौर में दलाल सरिता के घर उसे छोड़ने गया। सलोनी यहां से अपने पिता के घर चली गई और प्रार्थी बांसवाड़ा वापस आ गया। पांचवें दिन सलोनी ने फोन कर पिता की मौत होना बताकर 20 हजार रुपए खाते में डलवाए। करीब 15-20 दिन तक फोन पर बात होती रही। भुवनेश जब सलोनी से बांसवाड़ा वापस आने की कहता तो आज-कल करके टालमटोल करने लगी। मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। शक होने पर पता किया तो उसके लुटेरी दुल्हन होने का खुलासा हुआ।

शेयर करे

More news

Search
×