Home News Business

जिले में 40 प्रिंसिपल अाैर 100 से अधिक व्याख्याताओं के तबादले

Banswara
जिले में 40 प्रिंसिपल अाैर 100 से अधिक व्याख्याताओं के तबादले
@HelloBanswara - Banswara -

पांच ब्लॉकों में प्रिंसिपलों को एसीबीईअाे बनाया

लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार देर रात काे शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सहित विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं के तबादलों की सूची जारी कर दी गई है। विभाग की अाेर से इस बार 5 हजार से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी इस सूची में शिक्षकों के तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप भी दिखाई दिया। जहां एक अाेर विभाग ने पारदर्शिता के नाम पर पहले शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन जारी की गई सूची में कई शिक्षकों काे प्रशासकीय कारण बताकर बिना आवेदन किए ही स्थानांतरण किया गया है। इसे लेकर कई शिक्षकों में राेष भी है। जहां तक बांसवाड़ा जिले की बात करें ताे 40 के करीब प्रिंसीपल रैंक के अधिकारियों के तबादला सूची में नाम शामिल हैं। बड़े नामाें की बात करें ताे डीईअाे प्रारंभिक में एडीईअाे के पद पर कार्यरत जीत मल पणदा काे राजकीय उमावि जीवाखुंटा लगाया गया है। वहीं उनके स्थान पर उमावि नगर बांसवाड़ा के प्रिंसीपल सुशील कुमार जैन काे एडीईअाे बनाया गया है। वहीं बड़ाेदिया स्कूल के प्रिंसीपल अरुण व्यास काे उमावि अमरथून में पदस्थापित किया गया है। वहीं लगातार शिकायतों से घिरे चिरावाला गड़ा के पीईईअाे विमल अधिकारी काे राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के गृह क्षेत्र मलवासा में स्थानांतरित किया गया है। 3 से 4 प्रिंसीपल जिले से बाहर के हैं जिनका पदस्थापन बांसवाड़ा में किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की सूची में 200 से अधिक शिक्षक हैं।

ब्लाॅक में एसीबीईअाे भी बदले: स्थानांतरण सूची में कई प्रिंसिपलों काे एसीबीईअाे भी बनाया गया है। जिसमें छाेटी सरवन एसीबीईअाे हरीशचंद्र ठाकूर, आनंदपुरी उमेश खांट, गांगड़तलाई धनजी डामाेर, सज्जनगढ़ प्रकाशचंद्र पंड्या, घाटाेल गजेंद्र आचार्य काे लगाया गया है।


गलती... मॉडल स्कूलों के शिक्षकों का भी तबादला
शिक्षकाें की जारी तबादला सूची में विवेकानंद मॉडल स्कूल अाैर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के भी नाम शामिल कर दिए थे। लेकिन विभाग द्वारा तत्काल ही आदेश जारी कर कार्यमुक्त नहीं करने के आदेश जारी किए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×