Home News Business

कप्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण शुरू

Banswara
कप्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए प्रशिक्षण शुरू
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। जिले में कप्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए हुई भर्ती के बाद छह माह का प्रशिक्षण गुरूवार को शुरू हुआ। एएनएम प्रशिक्षण सेंटर पर 30 सीएचओ को छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने अपने संबोधन के साथ किया। उन्होंने सबसे व्यक्तिगत परिचय लिया और बधाई दी। इस दौरान कहा कि सीएचओ से अस्पताल में आने वाले आम लोगांे को राहत मिलेगी। इनके माध्यम से लोगों को रोगों से बचाव के लिए नई-नई जानकारियां भी मिल सकेगी।


डिप्टी सीएमएअचो डॉ दीपक निनामा ने कहा कि गैर संचारी रोगों को कम करने के लिए सीएचओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में 36 प्रतिशत लोगों पर गैर संचारी रोगों का खतरा हमेशा मंडरा रहा है। आजकल हर घर में डायबिटिज, हाइपरटेंशन के मरीज मिल जाएंगे। सीएचओ की यही प्रमुख भूमिका रहेगी कि वह गैर संचारी रोगों को मिटाने के लिए प्रयार करें। क्योंकि मूलतः सीएचओ की भर्ती गैर संचारी रोगों को कम करने के लिए ही की गई है।


डीपीएम ललित सिंह झाला ने प्रशिक्षाणार्थियों को कहा कि प्रशिक्षण के बाद वह अपनी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। उन्होंने किसी भी प्रकार की दिक्कत पर बेझिझक होकर सूचना देने की अपील की। इस दौरान एएनएम सेंटर की प्राचार्य और स्टाफ मौजूद रहा।

शेयर करे

More news

Search
×