अंतरा इंजेक्शन को लेकर दिया प्रशिक्षण
बांसवाड़ा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा भवन में अंतरा इंजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिले की मास्टर ट्रेनर अभिलाषा चौहान ने प्रशिक्षण देकर अंतरा से होने वाले फायदों और विशेष परिस्थिति में लाभार्थी को संभालने के तौर तरीकों से वाकीब कराया। प्रक्षिणार्थी के रूप में मौजूद एएनएम ने अपनी जिज्ञासा अनुसार प्रश्न पूछकर अंतरा संबंधित ज्ञान बढ़ाया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भरतराम मीना, आईपी ग्लोबन से चेतन कुमावत, परिवार कल्याण से कविता सी और परमवीर ने भी संबोधन दिया।