राशन की दाे दुकानों से 3 सैंपल लिए, केबी मार्ट में तीन पैकेट्स में मिला खराब पास्ता

चार पेट्रोल पंप, चार डेयरी और दो राशन की दुकान की जांच
दीपावली को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग टीमों के माध्यम से दुकानों, होटल, डेयरी, पेट्रोल पंप की जांच की जा रही है। जिसमें रसद विभाग, चिकित्सा विभाग, नापतोल विभाग के अधिकारी लगातार सैंपल ले रहा है। अभियान के दूसरे दिन शहर में जांच के लिए अलग-अलग तीन टीमें बनाई।
जिसमें एक पेट्रोल पंपों की जांच की गई, जिसमें रसद के प्रवर्तक निरीक्षक सोहन सिंह चौहान ने अगुवाई की। डेयरी को लेकर बनाई गई टीम की अगुवाई मार्केटिंग के इंचार्ज संजय जोशी और दुकानों की जांच के लिए बनाई टीम की अगुवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने की। सबसे पहले सभी अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।
जिसमें दिनभर होने वाली दुकानों की जांच संबंधित चर्चा कर सुबह करीब 9 बजे से शहर में जांच की गई, लेकिन विभाग द्वारा दोबारा की गई जांच में कई दुकानों से सैंपल लिए, वहीं ज्यादा कुछ गड़बडिय़ां अधिकारियों को नहीं मिली। रसद विभाग की जांच टीम ने बालाजी गैस एजेंसी के ऑटो की भी जांच की गई।
जिसमें उसके पास न तो कांटा था और न ही रेट लिस्ट ऑटो पर नहीं चिपका रखी थी। जिस पर रसद विभाग के प्रवर्तक निरीक्षक सोहन सिंह चौहान ने वापस ऑटो को गैस एजेंसी पर भेज दिया। साथ ही गैस एजेंसी के मालिक को भी इसको लेकर निर्देश दिए।
