Home News Business

चोरों ने बैंक पर बोला धावा, मेन गेट तोड़कर घुसे:लॉकर नहीं टूटने से कैश बचा, बैंकिंग दस्तावेज बिखेर दिए

Banswara
चोरों ने बैंक पर बोला धावा, मेन गेट तोड़कर घुसे:लॉकर नहीं टूटने से कैश बचा, बैंकिंग दस्तावेज बिखेर दिए
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में बुधवार रात सदर थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा- उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़गांव में चोरों ने बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के ताले तोड़ दिए। हालांकि चोर यहां से कुछ भी ले जाने में असफल रहे। घटना की सूचना गुरुवार सुबह पता चली। जब बैंककर्मी बैंक खोलने पहुंचे। इसके बार सूचना पुलिस को दी तो जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और गांव के लोग भी काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए।

सीआई बुधाराम विश्नोई ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उसके अनुसार चोर आसपास के गांवों के ही हो सकते हैं। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में बैंक की तरफ से थाने में भी लिखित रिपोर्ट पेश कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

चैनल गेट का ताला तोड़ा, शटर का लॉक तोड़कर घुसे

जानकारी के अनुसार चोरों ने मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़ा फिर शटर का लॉक तोड़ कर अन्दर प्रवेश किया। अंदर जाने के बाद अलमारी और केश रूम के लॉक भी तोड़े। कैश रूम में लॉकर नहीं टूटने के कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा।

चोरों ने बाहर पड़ी अलमारियों के ताले तोड़ अंदर से सभी दस्तावेज बाहर निकालकर अस्त-व्यस्त कर दिए। वारदात के समय बैंक में 3 लाख 47 हजार 82 रुपए का कैश पड़ा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और MOB टीम को बुलाकर कुछ साक्ष्य जुटाए।

6 महीने पहले स्कूल में हुई चोरी

बड़गांव में 6 माह पहले चोरों ने स्कूल में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जहां दस्तावेज बिखरे हुए पड़े मिले थे, कंप्यूटर सहित कुछ सामग्री चोरी की थी।लोगों में वारदातों को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

कंटेंट- कुणाल त्रिवेदी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×