Home News Business

Fun Festival – The Summer Camp में बच्चों की मस्ती और सीखने का उत्साह, सुरक्षा के साथ जारी है गतिविधियाँ

Banswara
Fun Festival – The Summer Camp में बच्चों की मस्ती और सीखने का उत्साह, सुरक्षा के साथ जारी है गतिविधियाँ
@HelloBanswara - Banswara -

Fun Festival – The Summer Camp जो कि HelloBanswara.com और Rhythm Dance Academy द्वारा आयोजित किया जा रहा है, बच्चों के लिए एक आनंदमय और शैक्षिक अनुभव बनता जा रहा है। यह कैम्प 10 मई से शुरू हुआ है और पहले ही कुछ दिनों में बच्चों में उत्साह और सक्रियता देखने लायक रही है।

???? सुबह 8:00 से दोपहर 12:30 तक चलने वाले इस समर कैम्प में बच्चे ना केवल खेल-कूद और मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि डांस, कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, लॉजिकल गेम्स, तीरंदाजी, तैराकी, शूटिंग और सोशल स्किल्स जैसी गतिविधियों में भी भाग ले रहे हैं।

???? कैम्प की टीम ने बताया कि –

“बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान है, वही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। हर गतिविधि को सुरक्षा के साथ संचालित किया जा रहा है और हर बच्चे की व्यक्तिगत देखभाल की जा रही है।”

????‍???? कैम्प में अनुभवी स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और पिकअप-ड्रॉप की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, जिससे अभिभावकों में भी संतुष्टि का भाव देखा जा रहा है।

????‍????‍????‍???? अभिभावकों का कहना है कि –

“ऐसे आयोजन बच्चों को स्क्रीन से हटाकर असली दुनिया में दोस्ती, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाते हैं। हमें गर्व है कि हमारे शहर में ऐसा आयोजन हो रहा है।”

???? यह समर कैम्प कुल 42 दिनों का है और अभी भी सीमित सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।

???? अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें –
HelloBanswara.com & Rhythm Dance Academy
मोबाइल: 9414224360, +91 9982927111
???? Website: funfestival.bitzgraphics.in

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×