Home News Business

दोनों फिल्टर प्लांट में एलम व क्लोरीन से पानी साफ नहीं कर रहे, इसलिए शहर के कई घरों में आ रहा गंदा-बदबूदार पानी

Banswara
दोनों फिल्टर प्लांट में एलम व क्लोरीन से पानी साफ नहीं कर रहे, इसलिए शहर के कई घरों में आ रहा गंदा-बदबूदार पानी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा शहर की कई कॉलोनियों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। लंबे समय से आजाद चौक, कंधारवाड़ी, मोहन कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, रातीतलाई, भावसारवाड़ा, सुभाष नगर शिकायत कर रहे हैं। अफसर तर्क दे रहे हैं कि जलकुंभी जमने के कारण पानी ऐसा आ रहा है।

भास्कर ने लगातार आ रही शिकायतों के बाद पड़ताल की तो सामने आया कि कागदी पिकअप और शहर के पुराने बस स्टैंड पर पीएचईडी कार्यालय में बने फिल्टर प्लांट में एलम व क्लोरीन से पानी को साफ ही नहीं किया जा रहा है। पानी कागदी बांध से प्लांट और वहां से लोगों को सीधे ही सप्लाई किया जा रहा है, जबकि अधिकारियों का दावा है कि कागदी पिकअप वियर से पानी का उठाव करने के बाद उसे पहले फिल्टर प्लांट भेजकर साफ किया जाता है।

कागदी बांध से आने वाले पानी को इन फिल्टर प्लांटों में मिट्टी और गंदगी साफ करने के लिए एलम मिलाई जाती है, इसके बाद उसमें से कीटाणु, बदबू हटाने के लिए क्लोरोनीजेशन किया जाता है। बड़ा सवाल ये है कि जब फिल्टर प्लांटों पर ये दोनों प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पानी को मुख्य सप्लाई लाइन में भेजा जा रहा है तो फिर से लोगों के घरों के नल से पीला और बदबूदार पानी क्यों आ रहा है? इधर, जलकुंभी को भी हटाया नहीं जा रहा है। पीएचईडी में बना फिल्टर प्लांट। शहर में पेयजल सप्लाई करने वाले कागदी बांध में भारी मात्रा में जलकुंभी जमी हुई है। जलकुंभी को साफ करने के लिए करीब 50 लाख रुपए से वीड हार्वेस्टर मशीन पांच साल पहले मंगाई थी। यह मशीन कागदी बांध में पड़ी-पड़ी जंग खा रही है। क्योंकि इसे चलाने वाला ही कोई नहीं है। समय-समय पर इस मशीन से जलकुंभी को बाहर निकालने का काम किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।

जलकुंभी सड़ने लगी है, जिससे पानी में सड़ांध के साथ-साथ पीलापन आने लगा है। पीएचईडी के फिल्टर प्लांट पूरी तरह से काम नहीं कर पाने की वजह से कागदी से आने वाला पीला पानी बिना फिल्टर के ही शहरवासियों को सप्लाई किया जा रहा है।

^ऑफ सीजन होने से माही डैम में पानी की आवक नहीं हो रही है। पानी एक जगह ठहरने से उसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने से पीलापन आ गया है। यही पानी कागदी पिकअप वियर में आने के बाद फिल्टर प्लांटों से शहर में सप्लाई हो रहा है। पानी में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

-आकिब जावेद, जेईएन, पीएचईडी

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×