Home News Business

नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश से सीवरेज का पानी सड़कों पर जमा हो गया

Banswara
नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश से सीवरेज का पानी सड़कों पर जमा हो गया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा पश्चिमी विक्षोभ के असर से बांसवाड़ा सहित पूरे दक्षिण राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बुधवार दोपहर अचानक तेज हवा के साथ बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। हल्की बारिश में ही शहर की कई नालियां उफन पड़ीं, जिससे कचरा और सीवरेज सड़कों पर आ गया।

शहर के नाथेलाव कॉलोनी, पाला रोड सब्जी मंडी, खांदू कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, नागरवाड़ा, भावसारवाड़ा, महालक्ष्मी चौक और सिंगवाव जैसे इलाकों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। नालियों में जमा पॉलिथीन और कचरा तेज बारिश के साथ बहकर बाहर आ गया। इससे लोगों को घुटनों तक भरे पानी और कीचड़ में से गुजरना पड़ा। बारिश रुकने के बाद धीरे-धीरे पानी तो निकल गया, लेकिन सड़कों पर कीचड़ और कचरे के ढेर रह गए।

नालियों की सफाई नहीं होने से आमजन में आक्रोश है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन-चार दिन तक तेज हवा और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में नगर परिषद की लापरवाही से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते नालियों की सफाई नहीं हुई तो तेज बारिश में सीवरेज का पानी लोगों के घरों में आ जाएगा। नाथेलाव कॉलोनी में बुधवार को आई बारिश से सड़क पर जमा नालियों का पानी व कचरा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×