Home News Business

बांसवाड़ा में हाईवे लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की बाइक को किया जब्त, सदर थाना क्षेत्र का मामला

Banswara
बांसवाड़ा में हाईवे लूट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की बाइक को किया जब्त, सदर थाना क्षेत्र का मामला
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने हाईवे की लुटेरी गैंग के तीसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। सीआई बुधाराम विश्नोई ने बताया कि चार दिन पहले गैंग का पर्दाफाश कर एक बदमाश को गिरफ्तार और एक नाबालिग को डिटेन किया था। पूछताछ में नौ लूट की वारदातों का खुलासा हुआ, जिन्हें गैंग ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

बुधवार देर शाम को फरार चल रहे गैंग के सदस्य, भमरकड़ा निवासी अनिल पुत्र दलजी चरपोटा (19 वर्ष) को पकड़ा गया। पूछताछ में अनिल ने साथियों के साथ मिलकर वारदातें करना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक जब्त की।

फरार बदमाशों की तलाश जारी

सीआई विश्नोई ने बताया कि गैंग के अन्य फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी तक सतर्कता बरतने की लोगों को सलाह दी गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

सीआई ने आगे बताया कि सदर थाना क्षेत्र में कुछ प्वाइंट ऐसे है जहां अक्सर लूट और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में पुलिस की और से उन जगहों पर विशेष गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी। पूर्व में भी कई वारदातों के खुलासे किए जिसके बाद कुछ माह तक थाना क्षेत्र में वारदाते थम गई। पिछले कुछ दिनों से फिर लूट बढ़ रही है इसलिए विशेष प्लान तैयार कर रहे हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×