CM भजनलाल शर्मा और मंत्री शिवराज बांसवाड़ा आएंगे:कॉलेज ग्राउंड में पीएम आवास योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा

प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 20 से 23 मई के बीच किसी भी दिन शहर के कॉलेज ग्राउंड में हो सकता है। बतौर मेहमान सीएम भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में सर्वाधिक 38 हजार पीएम आवास बांसवाड़ा में स्वीकृत हुए हैं, जिनकी 100 फीसदी स्वीकृत भी जारी हो गई है। बांसवाड़ा की रैंकिंग देश-प्रदेश में बेहतर रही। इस वित्तीय वर्ष में 4700 पीएम ग्रामीण मंजूर हुए, जबकि 10 हजार और आवासों की घोषणा उसी कार्यक्रम में हो सकती है।
यह होगा कार्यक्रम
जिन लाभार्थियों को पीएम आवास स्वीकृत हुआ है, उनको प्रमाण-पत्र सीएम और केंद्रीय मंत्री के हाथों दिया जाएगा। जिनका आवास पूर्ण हो चुका है, उनमें से चुनिंदा लाभार्थियों को मकान की चाबी दोनों अतिथि सौंपेंगे।
ऐसे मिली थी पीएम आवास में सफलता
जिला कलक्टर ने कंट्रोल रूम स्थापित किया। खुद भी लाभार्थियों से बात की। आवास स्वीकृति और पूर्ण होने की बाधाएं चिह्नित की व त्वरित समाधान किया। केंद्र सरकार ने बीते वित्तीय वर्ष में 20 हजार पीएम आवास स्वीकृत किए थे। आधा वर्ष बीतने के बाद 18000 और मिले, जिन्हें मिलाकर 38 हजार का लक्ष्य भी पूरा कर लिया।
इनका कहना है
पीएम आवास योजना को लेकर 20 से 23 मई के बीच कार्यक्रम तय हो सकता है। सभावित कार्यक्रम को देखते हुए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी फाइनल कार्यक्रम आना शेष है।
-डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव, जिला कलक्टर
