ट्रांसफार्मर जलने से आज पेयजल सप्लाई नहीं होगी

ठीकरिया पंप हाउस पर लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से शुक्रवार को कई आवासीय कॉलोनियों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। यह जानकारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बांसवाड़ा शहर के जेईएन हरीश सोलंकी ने दी। उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का काम पूरा होने के बाद ही जलापूर्ति का काम प्रारंभ किया जा सकेगा। शुक्रवार को शहर के खांदू कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र, आदिनाथ कॉलोनी में पेयजल सप्लाई नहीं की जा सकेगी।
