खड़े डंपर में घुसी बाइक से 3 युवकों की मौत :दो सगे भाई थे, एक दोस्त; स्पीड में टकराई बाइक, मौके पर ही तोड़ा दम
किनारे खड़े डंपर में पीछे से बाइक पर तेज स्पीड में आए 3 युवक टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई थे और एक इनका दोस्त था। घटना शनिवार देर रात बांसवाड़ा जिले के अरथूना कस्बे के पास केसरपुरा में हुआ।
जानकारी के अनुसार इटाउवा गांव के दो सगे भाई प्रदीप और राकेश अपने दोस्त प्रकाश के साथ शनिवार दोपहर अरथूना में लगे हाट में गए थे। देर शाम को वे बाइक से घर लौट रहे थे। केसरपूरा में टावर के पास एक डंपर सड़क किनारे खड़ा था।
बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि वे कंट्रोल नहीं कर सके और सीधे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गए। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें लगीं। वहां से गुजर रहे राहगीर और ग्रामीणों ने घायलों को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जाब्ता पहुंचा तो तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर उज्जवल जैन ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजन शवों को देख बिलखने लगे। तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।