19 को नहीं होगी पेयजल सप्लाई: शहर में कागदीपिकअप की सफाई होगी

जीजीटीयू में 27 कॉर्सेस के लिए अावेदन 25 तक जीजीटीयू में विभिन्न डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा,पीजी कॉर्सेस और सर्टिफिकेट कॉर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी के माहीडैम रोड बड़वी कैंपस में स्व वित्तपोषी योजना के तहत काेर्स संचालित किए जा रहे हैं। जीजीटीयू की साइट पर फॉर्म भरने के लिए जो गूगल फॉर्म लिंक दिया है। 27 काेर्सेज कराए जाएंगे: एम.ए- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू ,भूगोल, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, संगीत, एजुकेशन। एम.एससी- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, जूलॉजी। एम कॉम- एबीएसडी, ईएएफएम, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन। पीजी डिप्लोमा- योग, फाइन आर्ट। डिप्लोमा- एक्टिंग स्क्रिप्ट राइटिंग, टेक्सटाइल डिजाइन, होटल मैनेजमेंट। एमबीए, एलएलबी, एनिमल हसबेंडरी अाैर सर्टिफिकेट इन जनजाति कला एवं संस्कृति के काॅर्सेज कराए जाएंगे।
