आधे शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होगी

बांसवाड़ा| कागदी पम्प हाउस में शॉर्ट सर्किट होने से बुधवार को गोशाला टंकी से होने वाली सप्लाई मदार कॉलोनी, मंदारेश्वर रोड, मधुबन कॉलोनी, रतलाम रोड, ऋषिकुंज, नूर कॉलोनी, कालिका माता टंकी से सूरजपोल, औदिच्यवाड़ा, रामद्वारा, खटिकवाड़ा, लखारवाड़ा, नगर स्कूल क्षेत्र, सावनपाड़ा, कालिका माता, कल्याण कॉलोनी, भागकोट, महालक्ष्मी चौक, अम्बावाड़ी, खटवाड़ा, गाज़ीपुरा, हुसैनी चौक मंडिया, गोरख इमली, राजतालाब, सरगडावाड़ा की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
