Home News Business

शहर में न जाम से निजात, न गंदे पानी से

Banswara
शहर में न जाम से निजात, न गंदे पानी से
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग पर कई दिनों से नालियों का गंदा पानी सड़क पर पसर रहा है। इससे राहगीरों और वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सड़क खोद देने और आए दिन लग रहे जाम से शहरवासी परेशान हैं। संबंधित विभाग न जाम से निजात दिला पा रहा और न ही गंदे पानी से।

शेयर करे

More news

Search
×