Home News Business

मंगेतर के साथ श्यामपुरा जंगल आए युवक से मारपीट, मोबाइल-रुपए लूटे

Banswara
मंगेतर के साथ श्यामपुरा जंगल आए युवक से मारपीट, मोबाइल-रुपए लूटे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| एमए प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए श्यामपुरा जंगल में मंगेतर के साथ आए युवक को कुछ बदमाशों ने लूट लिया। इस संबंध में इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 4 जुलाई की है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह एमए का प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए अपनी मंगेतर के साथ श्यामपुरा जंगल देखने के लिए गया था। जहां पानी भरा होने से वापस बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश लड़के सामने से पैदल आए। बदमाशों ने प्रार्थी से मारपीट की और झपट्टा मारकर दोनों के मोबाइल और 3-4 हजार रुपए छीन लिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×