अफीम से भरा बैग फेंककर भागे 2 इनामी आरोपी पकड़े

बांसवाड़ा| शहर में दो साल पहले 16.25 किलो अफीम से भरा बैग मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार आरोपी फलौदी के नोखड़ा के सुभाषचंद्र विश्नोई और जेसला के लक्ष्मणराम विश्नोई को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों पर बांसवाड़ा पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जांच अधिकारी डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि जोधपुर की साइक्लोन टीम की मदद से दोनों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन की रिमांड मिली है। दोनों से इतनी बड़ी मात्रा में अफीम कहां से लाए और किसे सप्लाई करने जा रहे थे, इसे लेकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस देख अफीम से भरा बैग झाड़ियों में फेंका, कार छोड़कर भाग गए: 10 मई 2023 को कागदी बांध के पास पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक-दो कार आई। कार चालकों ने पुलिस को देख कार धीमी की और फिर तेजी से भगाते हुए शहर की तरफ चले गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर पीछा किया। इस दौरान कार में बैठे बदमाशों ने नए बस स्टैंड के पास की गली में कार से एक बैग झांड़ियों में फेंक दिया। कुछ आगे जाकर कार रोककर दोनों पैदल भाग गए। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 16 किलो 25 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। इनामी आरोपी