पर्यटकों को तलवार दिखाकर डराने पर युवक गिरफ्तार

बांसवाड़ा| सिंगपुरा झरने पर घूमने गए पर्यटकों और राहगीरों को तलवार दिखाकर डराने-धमकानें पर कोतवाली पुलिस ने उपलीनाल के कल्पेश वड़किया को गिरफ्तार किया। सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंगपुरा झरने पर कोई तलवार लेकर लोगों को डरा रहा है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और कल्पेश को डिटेन कर थाने लाई। कल्पेश से तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।