शहर के कस्टम चौराहे पर 2 युवक नशे में आपस में झगड़े, दोनों घायल

बांसवाड़ा| शहर के कस्टम चौराहे पर रविवार शाम को 32 वर्षीय साहिल अहमद खान पुत्र सैय्यद खान और 42 वर्षीय पंकज जैन पुत्र रमेश जैन किसी बात को लेकर आपस में झगड़ गए। जिससे दोनों के हाथों में मामूली चोटें आई। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच झगड़े को शांत कराया। राजतालाब थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को एमजी अस्पताल लेकर आई। जहां से दोनों को मरहम पट्टी कराने के बाद पुलिस थाने लेकर आई। बताया गया है कि दोनों शराब के नशे में थे। रात 11 बजे तक दोनों राजतालाब थाने पर थे। देर रात तक दोनों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।