Home News Business

जिला प्रभारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया अनुपस्थित स्टाफ को नोटिस देने के निर्देश

Banswara
जिला प्रभारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया अनुपस्थित स्टाफ को नोटिस देने के निर्देश
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला प्रभारी अधिकारी सीमा गीतेश ने शनिवार को कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शफब अंजुम थीं। इस दौरान तलवाड़ा ब्लॉक के राउमावि चिड़ियावासा, घाटोल ब्लॉक के राउप्रावि मचार पाड़ा, राउमावि मूंगाना, राउमावि बस्सी आड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गनोड़ा, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गनोड़ा और लोहारिया स्कूल का निरीक्षण किया।

चिड़ियावासा में सुबह 7:40 बजे निरीक्षण के समय 30 में से केवल 3 कार्मिक ही उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य सहित अधिकांश स्टाफ और छात्र अनुपस्थित थे। इस पर जिला प्रभारी ने मुख्यालय माध्यमिक को सभी अनुपस्थित कार्मिकों को विभागीय नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। राउमावि बस्सी आड़ा में बोर्ड परीक्षा परिणाम कमजोर रहने पर प्रधानाचार्य जमनालाल खराड़ी और स्टाफ के साथ समीक्षा की। राउमावि मूंगाणा में छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर प्रधानाचार्य प्रियंका डामोर को छात्रों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रगति, नामांकन वृद्धि, आधार जनाधार प्रमाणीकरण, छात्रों का प्रमोशन, अपार आईडी निर्माण, पाठ्यपुस्तक वितरण, वर्कबुक वितरण, विद्यालय परिसर की सफाई सहित कई बिंदुओं पर जांच के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्टाफ को निर्देश दिए गए कि वे कक्षा में छात्रों से अंग्रेजी में छोटे-छोटे वाक्यों में संवाद करें ताकि राज्य सरकार की संकल्पना साकार हो सके। निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। फील्ड स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण और समीक्षा के निर्देश दिए। स्कूल में निरीक्षण करतीं जिला प्रभारी।

शेयर करे

More news

Search
×