Home News Business

शहर में 45 में से 28 एटीएम पर गार्ड ही नहीं, रात को वारदात की आशंका

Banswara
शहर में 45 में से 28 एटीएम पर गार्ड ही नहीं, रात को वारदात की आशंका
@HelloBanswara - Banswara -

शहर समेत जिले के ज्यादातर एटीएम पर गार्ड और सुरक्षा इंतजाम नहीं है। ऐसे में रात को चोरी और लूट की वारदात होने की आशंका बनी हुई है। शहर में सभी बैंकों के कुल 45 एटीएम हैं, उनमें से 28 पर गार्ड नहीं हैं। शहर में बीओबी के नहीं है। ऐसे में सुर आनंदपुरी और तलवाड़ा के बीओबी के एटीएम में गार्ड नहीं हैं। यहां आए दिन चोरी और लूट की वारदातें होने के बावजूद बैंक की ओर से सुरक्षाकर्मी नहीं लगा रखे हैं।


पिछले छह माह में नौगामा, बागीदौरा व कलिंजरा में एटीएम पर चोरी के प्रयास हुए थे, वहीं जनवरी में खोडन में बदमाश एटीएम उखाड़कर ही ले गए थे। इसके बावजूद बैंक प्रशासन ने चिंता नहीं की। इसके अलावा जिले के कई बैंकों में चोरी भी हुई हैं। गढ़ी उपखंड के परतापुर, गढ़ी, जौलाना, अरथूना समेत बड़े कस्बों मंे लगे बैंकों के एटीएम पर गार्ड ही नहीं है। ऐसे में सभी जगह रात को एटीएम का शटर बंद कर दिया जाता है, जिस वजह से उपभोक्ता रात में इमरजेंसी पर रुपए नहीं निकाल पाते हैं। परतापुर में एसबीआई के दो, बीओबी के दो एटीएम, जौलाना में बीओबी का एक एटीएम है, लेकिन वहां गार्ड नहीं है। कई जगह गार्ड है तो वहां बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर और पीटकर लुटेरे एटीएम उखाड़ कर ही ले जाते हैं। परतापुर, गढ़ी और अरथूना में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गार्ड तैनात हैं। साथ ही यहां 24 घंटे सुविधा मिलती है। बीओबी और एसबीआई के एटीएम पर रात को रुपए निकालने की सुविधा नहीं है। जबकि उपभोक्ताओं के बैंक खाते से सालाना रुपए भी काटते हैं।


अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कहा-हर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड रखना संभव नहीं
जिले में 26 बैंक, 149 शाखाएं और 148 एटीएम हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक हेमेंद्र जायसवाल ने बताया कि जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 81, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 23 और शहरी क्षेत्र में 45 बैंक हैं। जिनमें राष्ट्रीयकृत बैंक 11, निजी क्षेत्र के बैंक 11, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 1, केंद्रीय सहकारी बैंक 1, भूमि विकास बैंक 1, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक 1 है। वहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम 113, निजी बैंक के एटीएम 26, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एटीएम 6, केंद्रीय सहकारी बैंक के एटीएम 2, पोस्ट ऑफिस का एक एटीएम है। अग्रणी बैंक प्रबंधक हेमेंद्र जायसवाल ने बताया कि एक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड रखना संभव नहीं है। क्योंकि सुरक्षा के लिए एटीएम सेंटर पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है। वहीं दोहरी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड रखा जाना खर्चीला हाेता है। वैसे हर एटीएम और उसमें रखी राशि का बीमा होता है। मैंने देखा है कि कई एटीएम तो शाम के बाद रात में मनी ट्रांजेक्शन एक या दो होने पर शटर बंद कर दिया जाता है। इसका एक कारण ये है कि अब लोग मोबाइल से बैंकिंग एप या अन्य मनी ट्रांजेक्शन एप के माध्यम से रुपए का लेनदेन अधिक करने लगे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×