3 राज्यों में फेक करेंसी का मास्टरमांइड तेलंगाना से गिरफ्तार:आदिवासी अंचल में चलाते थे नकली नोट, देशभर में फैला गिरोह का नेटवर्क

देश के 3 राज्यों में फैले जाली नोट के नेटवर्क के मास्टरमाइंड को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, नेटवर्क राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में फैला हुआ था। जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा गोवा में भी इसके तार जुडे़ होने की आशंका है।
सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि प्रकरण में अब मास्टरमाइंड हुसैन पीरा समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल मुख्य आरोपी को कोर्ट से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे देशभर में फैले नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
निजामाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया सीआई ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के नेतृत्व में फेक करेंसी को लेकर अभियान चलाया गया। आदिवासी सीमा अंचल में फेक करेंसी प्रिंट कराने और बाजार में प्रचलन में लाने वाले मुख्य आरोपी हुसैन पीरा को निजामाबाद जेल (तेलंगाना) से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
11 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार सीआई ने बताया कि गत 18 मार्च को धुलियागढ गांव के महेश कटारा के घर से फेक करेंसी को पुलिस टीम द्वारा जप्त कर प्रिंटर बरामद किया था। इसके बाद नकली करेंसी बाजार में चलाने और उसे रखने वाले गिरोह के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जाली करेंसी जब्त की गई।
मामले में मुख्य आरोपी हुसैन पीरा को संलिप्त होने के कारण चिह्नित किया गया। जांच में सामने आया कि हुसैन पीरा पहले भी ऐसे अपराध कर चुका है। आरोपी हुसैन पीरा व उनके सहयोगियों के कब्जे से लाखों की संख्या मे फेक करेंसी को जब्त किया गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में निजामाबाद जेल तेलंगाना में भेजा गया था। 11 अप्रैल को पुलिस टीम आनंदपुरी द्वारा आरोपी हुसैन पीरा को निजामाबाद जेल तेलंगाना गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है और मामले की जांच जारी है।
